एलओसी के जरिये भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे आतंकी, भारत से मिला यह जवाब
नई दिल्ली। भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से आतंकी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। ये हदशतगर्द देश में घुसकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। हालांकि सेना की मुस्तैदी की वजह से ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं हो पाता है। आतंकियों द्वारा छङ्मउ क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिेश का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें भारतीय जवानों की उन पर नजर पड़ने के बाद उन्हें खदेड़ा गया है।
सामने आया वीडियो 30 जुलाई का बताया जा रहा है। कश्मीर के कुपवाड़ा में छङ्मउ के नजदीक सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की हरकत को देखा था। इसके बाद सेना ने एक्शन मोड में आते हुए उन पर हमला बोल दिया था। इस अचानक हुए हमले के बाद आतंकी घबरा गए थे और मजबूरी वे आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे। जो वीडियो सामने आया है उसमें छङ्मउ के नजदीक कुछ आतंकी भारतीय सीमा की ओर आते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान भारत की ओर से उन पर फायरिंग की जा रही है। इसके बाद घबराकर आतंकी वापस पाक सीमा की ओर भागते दिखाई दे रहे हैं।
कम नहीं हो रही पाक की बौखलाहट- भारत द्वारा कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। सब जगह से निशाना हाथ लगने के बाद अब उसने भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची है। इसके लिए वह भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं। यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में सीमा पार से आतंकियों ने घुसपैठ की कई कोशिशें की हैं।
कश्मीर में हालात सामान्य रहें, इसके लिए बड़ी संख्या में सेना के जवान वहां तैनात हैं। इससे भी आतंकियों के नेटवर्क की कमर टूटने लगी है। आतंकी खुद को मजबूत साबित करने के लिए भारत में बड़ा हमला कराने की कोशिश में हैं जिससे उनका नेटवर्क खत्म ना हो सके।