हरदा जिले में मूसलाधार, 6 घंटे में 6.5 इंच; 20 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी 

हरदा जिले में मूसलाधार, 6 घंटे में 6.5 इंच; 20 जिलों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी 



भोपाल/हरदा। राज्य में सिस्टम के सक्रिय होने से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने भोपाल समेत राज्य के 20 जिलों में आज भी तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, हरदा जिले में रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह तक जारी रही। छह घंटे में 6.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे लोगों के घरों में पानी भर गया। निचले इलाके में रहने वाले करीब 200 लोगों को बचाव दलों ने निकाला। 
इधर, भोपाल में शनिवार को सुबह से बादलों ने डेरा बनाया हुआ है। आज भी बारिश होने की संभावना जाहिर की गई है। इसके पहले शुक्रवार को भोपाल में अपराह्न करीब एक घंटे बहुत तेज गरज चमक के साथ पानी बरसा। अचानक हुए अंधेरे के बीच बादल तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसे। 
स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य के छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, आगर, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन, धार, सीहोर, रायसेन, बड़वानी और गुना जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश तथा कहीं बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। बीते 24 घंटे में हरदा में 6.5 इंच, नीचम में 3.5 इंच, पचमढ़ी में 1.50 इंच, छिंदवाड़ा के तामिया में 5.25 और मंडला के नैनपुर में 4.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। 
इसलिए नहीं थम रहा है बारिश का क्रम 
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के उड़ीसा तट पर अभी भी बना हुआ है। साथ ही इस सिस्टम के ऊपर एक चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है। मानसून द्रोणिका(ट्रफ) बीकानेर, जयपुर, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, झारसुगड़ा से होते हुए उड़ीसा तट पर बने कम दबाव के क्षेत्र तक बनी हुई है। साथ ही प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र पर पूर्वी-पश्चिमी हवा का टकराव हो रहा है। शुक्ला के मुताबिक कम दबाव के क्षेत्र के आगे बढ़ने पर बरसात की गतिविधियों में कुछ और तेजी आने का अनुमान है।