हरियाणा के जिंद में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर टैंकर चढ़ने से 10 लोगों की मौत
जिंद। हरियाणा के जिंद में मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है वहीं दो घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा देर रात हुआ है।
जानकारी के अनुसार, हिसार में चल रही सेना भर्ती से मेडिकल टेस्ट के बाद 12 युवक एक ऑटो रिक्शा में घर लौट रहे थे। तभी रात 11 बजे के आसपास रामराय गांव के करीब एक डंपर ने ऑटो रिक्शा को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में जहां 10 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घायल को इलाज के लिए हिसार के सर्वोदय अस्पताल रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि सभी युवक हिसार से हांसी तक बस से आए थे और यहां से वाहन ना होने के कारण ऑटो किराए पर लेकर जिंद जा रहे थे। रास्ते में ऑटो चालक को सामने से आ रहा डंपर ठीक से दिखाई नहीं दिया और यह हादसा हो गया।
हादसे में मरने वालों में कोई अपनी माता-पिता की इकलौती संतान था तो वहीं दो सगे भाईयों की भी हादसे में जान चली गई है। हादसे के बाद से पिता बदहवास हैं। हादसे के बाद ऑटो पिचक गया था और मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को निकलने में मशक्कत करनी पड़ी।