जिनेवा: यूएनएचआरसी में भारत का करारा जवाब, झूठ की फैक्ट्री चला रहा पाकिस्तान
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में पाकिस्तान की तरफ से रखे गए झूठ के पुलिंदों पर करार जवाब देते हुए उसे आड़े हाथों लिया। इसके साथ ही, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की तरफ से कश्मीर पर दिए बयान भारत ने वैश्विक आतंक के केन्द्र की तरफ से बोला गया सरासर बेबुनिया झूठ करार दिया।
यूएनएचआरसी में विदेश सचिव (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने कहा- “एक प्रतिनिधमंडल की तरफ से मेरे देश के खिलाफ झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए गए हैं। दुनिया इस बात से भलीभांति वाकिफ है कि यह बयान उस वैश्विक आतंकवाद का केन्द्र बने उस देश से आया है जो आतंकियों का पनाहगाह रहा है।”
पाकिस्तान के बिना नाम लिए उन्होंने आगे कहा- “यह देश वैकल्पिक कूटनीति के तौर पर सीमापार से आतंकियों को भेजता है।”