करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खुलेगा, रोज 5 हजार तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन
इस्लामाबाद. करतारपुर कॉरिडोर के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आतिफ माजिद ने सोमवार को बताया कि पाकिस्तान में 9 नवंबर को इसका उद्घाटन किया जाएगा। 11 नवंबर को गुरु नानक देव की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शुरुआत में भारत से हर दिन 5 हजार तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ सकेंगे। बाद में इस संख्या को बढ़ाकर हर दिन 10 हजार कर दिया जाएगा।
माजिद ने कहा, ह्यह्यशरणार्थियों के लिए 152 काउंटर बनाए जाएंगे। जीरो पाइंट से 350 मीटर दूर बॉर्डर टर्मिनल बनाए जाएंगे। हम आगंतुकों को बिल्कुल एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया करवाएंगे।ह्णह्ण इससे पहले जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक के बीच बैठक हुई थी। इसमें दोनों देशों की ओर से 15-15 अधिकारी मौजूद थे।
पाक भारतीय श्रद्धालुओं को परमिट जारी करेगा
यह कॉरिडोर पाक के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा। 1947 के बाद से यह पहला मौका होगा, जब भारतीय श्रद्धालु बगैर वीजा के दरबार साहिब जा सकेंगे। पाक भारतीय श्रद्धालुओं को वीजा की जगह परमिट जारी करेगा।
भारत ने पाक से अपने क्षेत्र में एक ब्रिज बनाने की बात कही
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में पाकिस्तान से कहा था कि हम जीरो पॉइंट पर एक ब्रिज बना रहे हैं, आप भी अपने क्षेत्र में ऐसा ही एक ब्रिज बनाएं। इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पुख्ता हो जाएगी। वे सीधे दर्शन के लिए दरबार साहिब पहुंच सकेंगे। यह पुल एक नाले के ऊपर बनेगा, जिसका अधिकांश भाग पाकिस्तान में पड़ता है।