ममता बनर्जी ने मांगा पीएम मोदी से मुलाकात का वक्त, बुधवार को हो सकती है बैठक

ममता बनर्जी ने मांगा पीएम मोदी से मुलाकात का वक्त, बुधवार को हो सकती है बैठक
 कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए समय मांगा है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। ममता मंगलवार को दिल्ली आने वाली हैं और मंगलवार को ही प्रधानमंत्री मोदी अपना 70वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि यह एक आधिकारिक दौरा है और इसका संबंध पश्चिम बंगाल से है। प्रस्तावित बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रही है जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और कोलकाता पुलिस के पूर्व आयुक्त राजीव कुमार शारदा पोंजी घोटाला मामले में सीबीआई जांच के घेरे में हैं। बता दें कि केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही है। दिल्ली में हुई नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी नहीं पहुंची थीं।