राज्यपाल से मिले अटल बिहारी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक
भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन से अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों ने राजभवन में भेंट कर विश्वविद्यालय के वर्तमान परिदृश्य और समस्याओं की जानकारी दी। राज्यपाल ने व्यवस्थाओं में सुधार के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद भी मिले- राज्यपाल श्री टंडन से उत्तराखंड राज्य के पूर्व मंत्री एवं सभापति विधायक श्री हरबंस कपूर, भारतीय जनता पार्टी उ.प्र. की महिला मोर्चा की सुश्री अरूणा यादव और पूर्व सांसद श्री भागीरथ प्रसाद ने भी मुलाकात की। पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने रेल बजट में स्वीकृत भिण्ड-महोबा रेल लाईन निर्माण और चंबल बीहड़ विकास कार्य पर चर्चा की।
छात्र के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने तत्काल स्वीकृत की आर्थिक सहायता
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज, इंदौर के छात्र श्री अतुल पाटीदार के ट्वीट पर आग से झुलसे एक अन्य छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की। विद्यार्थी श्री पाटीदार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उसके दो सहपाठी सुश्री अंकित मेहरा और श्री राहुल राज मेहरा रुद्राक्ष अपार्टमेंट में लगी आग में बुरी तरह जल गए हैं। इन दोनों का इंदौर के आनंद अस्पताल में इलाज चल रहा है। छात्र ने अपने ट्वीट में उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री से इलाज में मदद करने का आग्रह किया।
छात्र के ट्वीट के जवाब में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सुश्री अंकिता मेहरा को एक लाख रुपए और राहुल राज मेहरा को 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की। मुख्यमंत्री ने दोनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।