सोपोर में आतंकियों की फायरिंग में बच्ची समेत 4 जख्मी, पाक ने पुंछ जिले में युद्धविराम उल्लंघन किया 

सोपोर में आतंकियों की फायरिंग में बच्ची समेत 4 जख्मी, पाक ने पुंछ जिले में युद्धविराम उल्लंघन किया 
श्रीनगर. कश्मीर के सोपोर स्थित डांगरपोरा में शनिवार को आतंकियों ने एक घर में घुसकर गोलीबारी की। इसमें एक बच्ची समेत चार लोग जख्मी हो गए। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं, पुंछ में शनिवार को ही पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.45 बजे पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी में कई चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे।
1 सितंबर को जवान शहीद हुआ
एक सितंबर को पाक के युद्धविराम उल्लंघन में एक जवान शहीद हो गया था। पाकिस्तानी सेना ने शाहपुर-केरनी सेक्टर में चौकियों और गांवों को निशाना बनाया था। पाक के युद्धविराम उल्लंघन में जुलाई से अब तक आठ की मौत हो चुकी है। इसमें छह जवान और दो नागरिक शामिल हैं।