अडानी ग्रुप लगाएगा गैस प्लांट, भिंड-दतिया के साथ इटावा तक जाएगी लाइन, निवेश के साथ मिलेगा रोजगार

अडानी ग्रुप लगाएगा गैस प्लांट, भिंड-दतिया के साथ इटावा तक जाएगी लाइन, निवेश के साथ मिलेगा रोजगार
ग्वालियर। देश का नामचीन अडानी ग्रुप मालनपुर में गैस प्लांट लगाकर अंचल में अपने कारोबार की शुरूआत करेगा। इस प्लांट के लिए ग्रुप ने मप्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कापोर्रेशन (एमपीआईडीसी) से मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 3 एकड़ जमीन भी ले ली है। जहां 27 करोड़ रुपए के निवेश से गैस सप्लाई प्लांट तैयार होगा और सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।  इस प्लांट से गैस पाइप लाइन दतिया से लेकर मालनपुर-भिंड के साथ इटावा की ओर निकाली जाएगी। कंपनी मालनपुर के उद्योगों को गैस सप्लाई करेगी। अडानी ग्रुप का अंचल में ये पहला उद्योग है और एमपीआईडीसी को उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में दूसरे कारोबार की इंडस्ट्रीज भी स्थापित कर सकती है। वहीं मालनपुर में इस गैस प्लांट लगने के बाद गैस सप्लाई में कॉम्पटीशन बढ़ेगा और गैस खरीदने वाली इंडस्ट्रियों को कीमतों में राहत भी मिल सकती है।