कंप्यूटर बाबा ने कहा- कमलनाथ से सीखें शिवराज कि सरकार को किस तरह चलाते है

कंप्यूटर बाबा ने कहा- कमलनाथ से सीखें शिवराज कि सरकार को किस तरह चलाते है



सिवनीमालवा. नर्मदा-क्षिप्रा एवं मंदाकनी नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा गुरुवार को सिवनी मालवा पहुंचे। यहां बाबा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि शिवराज कमलनाथ से सीखें कि सरकार कैसे चलाई जाती है। वहीं रेत चोरी रोकने की प्लानिंग की बात पूछने पर बाबा ने खुलासा नहीं किया और कहा कि रात्रि में नर्मदा घाटों पर अधिक अवैध खनन होता है। हम अवैध खनन रोकने के लिए नर्मदा युवा सेना बनाने जा रहे है, जिसमें जिला अध्यक्ष और तहसील अध्यक्ष होंगे। खनन रोकने के लिए सैकड़ों संत मिलकर नर्मदा घाटों पर डेरा डालेंगे। उन्होंने कहा, एक हजार से भी ज्यादा संतों की टोली अभी तक बन चुकी है। जरूरत पड़ने पर यह महात्मा ग्रुप में रेत चोरी वाले स्थानों पर रहेंगे और रेत चोरी पकड़ेंगे।