करतारपुर - प्रकाश पर्व में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी, अमरिंदर बोले- पाकिस्तान जाने का सवाल नहीं

करतारपुर - प्रकाश पर्व में शामिल होंगे राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी, अमरिंदर बोले- पाकिस्तान जाने का सवाल नहीं


नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 9 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में आयोजित गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व में शामिल होंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को सभी के निवास स्थान पर जाकर उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।


मुख्यमंत्री सिंह ने ट्वीट किया, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मिलकर बहुत खुश हूं। उन्हें 9 नवंबर को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले पहले जत्थे के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने न्यौता स्वीकार किया। वे श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया।”


पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं: अमरिंदर सिंह


इससे पहले, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने वाले जत्थे में शामिल होने की बात कही जा रही थी। मुख्यमंत्री सिंह ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा, “करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए मेरे पाकिस्तान जाने का कोई सवाल ही नहीं उठता। मुझे लगता है कि डॉ. मनमोहन सिंह भी वहां नहीं जाएंगे।”


पाकिस्तान ने डॉ. सिंह को आमंत्रित करने की बात कही थी


पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा था कि हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन में बुलाना चाहते हैं। वह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम उन्हें औपचारिक निमंत्रण भेजेंगे। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के हवाले से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि डॉ. सिंह पाकिस्तान नहीं जाएंगे।