कॉलेज की लड़कियों को भूत का वेश बनाकर डराते थे, शिकायत पर गिरफ्तार

कॉलेज की लड़कियों को भूत का वेश बनाकर डराते थे, शिकायत पर गिरफ्तार
अहमदाबाद। कॉलेज परिसर में भूत का वेश बनाकर लड़कियों को डराने वाले चार मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि कुछ मुस्लिम लड़के लड़कियों को डराते हुए टिकटोक वीडियो बनाते हैं और उसे वायरल कर देते हैं। उधर विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों ने इसके विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया। उत्तर गुजरात के डीसा कालेज का यह मामला है। मंगलवार को कई मुस्लिम युवक भूत का वेश बनाकर लड़कियों को डराते हुए टिकटोक वीडियो बना रहे थे। इस पर आपत्ति जताते हुए एक छात्रा ने डीसा दक्षिण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। छात्रा ने पुलिस को बताया कि कालेज में पढ़ते कुछ मुस्लिम लड़के अपने दोस्तों की मदद से कालेज परिसर में टिकटोक वीडियो बनाते हैं। मंगलवार को इन युवकों ने भूत का वेश बनाकर कालेज की लड़कियों को डराते हुए वीडियो बनाया है। इससे पूरे कालेज परिसर में भय का माहौल पैदा हो गया था। युवकों द्वारा टिकटोक वीडियो वायरल कर दिया जाता है।
इनको किया गया गिरफ्तार- पुलिस ने छात्रा की शिकायत के बाद आसिफ चांदभाई गोसी, समीर चांद गोसी, अरबाज करीमभाई गोसी और रबवाज रियाज भाई गोसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (डी).114 तथा 67 ए के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है।
हिंदू संगठनों ने इस घटना का विरोध किया- उधर गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व कई हिंदू संगठनों ने इस घटना का विरोध किया। हिंदू संगठनों का कहना है कि मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू लड़कियों को परेशान किया जा रहा है। इसमें कोई बड़ी साजिश है। लव जिहाद को बढ़ावा मिल रहा है। हिंदू संगठनों ने लड़कियों का टिक टोक वीडियो बनाने वाले युवकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग के साथ एक रैली निकाली और जिला कलेक्टर व कालेज प्रशासन ने को आवेदन दिया।