मैग्नीफिसेंट एमपी / 130 वीवीआईपी और 700 अन्य उद्योगपति होंगे शामिल, 800 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात

 मैग्नीफिसेंट एमपी / 130 वीवीआईपी और 700 अन्य उद्योगपति होंगे शामिल, 800 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात
इंदौर। शुक्रवार को होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी में करीब 130 उद्योगपति (गोल्ड कैटेगरी) और 700 उद्योगपति (ग्रीन कैटेगरी) शामिल होंगे, जिनकी सुरक्षा के लिए 800 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। गुरुवार से निवेशकों का आना शुरू हो जाएगा। वहीं सीआईआई के रात्रिकालीन डिनर में 100 से ज्यादा कॉर्पोरेट ग्रुप के एमडी, सीईओ मौजूद रहेंगे। इसमें उद्योगों को आने वाली समस्याओं, नीतियों व अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, मुख्य कार्यक्रम के लिए आठ मंत्री, इंदौर के सांसद, महापौर और जिले के सभी विधायकों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के मुख्य हॉल में करीब 1100 के लोगों की ही बैठक व्यवस्था है, जिसमें उद्योगपति, जनप्रतिनिधि, आयोजक, अधिकारी और मीडिया शामिल है। इसलिए बिना पास किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। हालांकि कई मंत्री अपने रिश्तेदार और परिचितों को भी कार्यक्रम में लाने के लिए पास की जुगत में लगे हैं। उधर, बुधवार रात तक 12 वीवीआईपी ने चार्टर प्लेन से आने की सूचना प्रशासन को दी है। इनमें से छह ने शुक्रवार रात इंदौर में रुकने की मंशा जताई है। इंदौर में 11 चार्टर प्लेन की ही पार्किंग व्यवस्था है। ऐसे में कुछ प्लेन को भोपाल डायवर्ट किया जाएगा।
निवेशकों के लिए सजा सराफा, परोसेंगे नि:शुल्क व्यंजन
देश के दूसरी क्लीन स्ट्रीट फूड हब सराफा चौपाटी में व्यापारियों ने निवेशकों की मेहमाननवाजी के लिए पूरे बाजार को सजाने का फैसला लिया है। हब में विशेष व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इन व्यंजनों के लिए निवेशकों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। यहां विशेष विद्युत सज्जा की जा रही है।


एक्जीबिशन में बताएंगे वैश्विक व्यापार और मध्यप्रदेश की संभावनाएं
आयोजन स्थल के पास एग्जीबिशन में वैश्विक व्यापार के साथ ही मप्र की संभावनाओं की भी प्रदर्शन किया गया है, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। इसमें ऑटोमोबाइल, कपड़ा, रसायन, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंजीनियरिंग, ऊर्जा, पेट्रोलियम, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, विनिर्माण आदि क्षेत्रों के प्रमुखों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी। इसमें भारत-ओमान रिफाइनरीज, आदित्य बिड़ला ग्रुप, प्रॉक्टर एंड गैंबल, टीसीएस, अडानी ग्रुप, ट्राइडेंट ग्रुप वेलस्पन, आशा कनफेक्शनरी आदि शामिल हैं।
शहर में तीन दिन नहीं होगी कटौती, शटडाउन निरस्त
18 अक्टूबर को होने वाली मैग्नीफिसेंट एमपी समिट की वजह से शहरवासियों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। अगले तीन दिन शहर में किसी भी वजह से बिजली बंद नहीं की जाएगी। शहर के पांचों डिविजन में जारी किए गए शटडाउन निरस्त कर दिए गए हैं। 20 से 23 अक्टूबर तक फिर रखरखाव होगा। इसके बाद दीपोत्सव को देखते हुए सप्लाई जारी रखी जाएगी।
बिजली कंपनी ने पूरे शहर में तीन दिन 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की है। देशभर से आए उद्योगपति दो दिन इंदौर में रहेंगे। सप्लाई बंद होने पर किसी तरह की समस्या न हो इसलिए यह फैसला लिया है। खासतौर से उत्तर क्षेत्र में सप्लाई पर नजर रहेगी। समिट का स्थल इसी जोन में आता है। सभी उद्योगपति भी इसी क्षेत्र की होटल में ठहरेंगे। सभी फीडर्स पर भी मैदानी अमला तैनात रहेगा। ट्रांसफॉर्मर के पास ही स्टाफ रहेगा। वहीं समिट भी सप्ला?ई जनरेटर से की जाएगी। बिजली को स्टेंडबाय मोड पर रखा गया है।
ट्रैफिक प्लान तैयार- वीवीआईपी के आने के समय एयरपोर्ट से बीसीसी तक 10 मिनट पहले रुकेगा ट्रैफिक : मैग्नीफिसेंट एमपी में आने वाले वीवीआईपी के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान तैयार किया है। शुक्रवार को कार्यक्रम शुरू होने से पहले सुबह आठ बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) के आसपास सामान्य वाहन प्रतिबंिधत रहेंगे। सिर्फ पास वाले वाहनों को अनुमति होगी। ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया बीसीसी में वीवीआईपी के आने के दौरान 10 मिनट पहले उनके रूट का ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। उनके आयोजन स्थल में जाने के बाद मार्ग खोल दिए जाएंगे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने वाले समय से एक घंटे पहले निकलें। वहीं, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और जरूरी सेवा के वाहन के प्रवेश आवश्यकता अनुसार चालू रहेंगे।
     लॉजिस्टिक को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान - एसआर मोहंती
इंदौर। मैग्निफिसेंट एमपी को लेकर गुरुवार को सीएस एसआर मोहंती ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम को लेकर जानकारियां दी। सीएम मोहंती ने कहा कि कार्यक्रम में देश-विदेश के कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगें। उन्होंने बताया कि हमारा फोकस फूड प्रोसेसिंग सेक्टर, फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री, हेल्थ केयर सेक्टर, टेक्सटाइल सेक्टर, आईटी और इलेक्ट्रानिक सेक्टर, अर्बन डेवलपमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी में सोलर प्रोजेक्ट और लॉजिस्टिक-वेयर हाउसिंग पर बड़ा फोकस होगा। मोहंती ने कहा कि मैग्निफिसेंट एमपी के पहले ही दिन लॉजिसस्टिक सेक्टर को लेकर कुछ बड़ा एलान हो सकता है। मध्यप्रदेश की सीमा पांच प्रदेशों से मिलती है, ऐसे मे वेयर हाउसिंग को लेकर भी फोकस किया जा रहा है। गारमेंटिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा रोजगार देता है। सीएस मोहंती ने बताया कि सीएम कमलनाथ से 20 उद्योगपति कार्यक्रम के दौरान चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा आईटी और इलेक्ट्रानिक सिस्टम डिजाइन मैनेजिंग जिसे ईएसडीएम भी कहते हैं इसमें भी हमें बातचीत की उम्मीद है। अर्बन डेवलपमेंट को लेकर काफी काम हो रहा है, 40 प्रतिशत से ज्यादा आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती है, इसलिए इस पर भी हमारा पूरा फोकस है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मैग्निफिसेंट एमपी कार्यक्रम की प्रेस वार्ता में एक अनोखा संयोग समाने आया। यहां पहली इंदौर के वर्तमान कलेक्टर के साथ शहर में चार पूर्व कलेक्टर एक मंच पर नजर आए। प्रेस वार्ता के दौरान वर्तमान कलेक्टर लोकेश जाटव के साथ चार पूर्व कलेक्टर एसआर मोहंती, राजेश राजौरा, आकाश त्रिपाठी और पी नरहरि नजर आए। 


गोरखपुर में घुसे लश्कर के आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट 
गोरखपुर। खुफिया एजेंसियों ने गोरखपुर में आतंकियों के घुसने की सूचना पुलिस को दी है। इस सूचना के बाद गोरखपुर के एसएसपी ने पुलिस विभाग के अफसरों को पत्र जारी कर अलर्ट किया है। खुफिया एजेंसियों की तरफ से इस संबंध में भेजे गए पत्र के मुताबिक लश्कर-ए-तैयब्बा के स्लीपिंग माड्यूल ने इस वर्ष मार्च में गोरखपुर सहित कई शहरों की रेकी की थी। आतंकियों द्वारा इस दौरान गोरखपुर में कई लोगों से मुलाकात के बात का उल्लेख भी खुफिया एजेंसियों ने पत्र में किया है।
एसएसपी ने लिखा पत्र- एजेंसियों से पत्र मिलने के बाद गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. सुनील गुप्ता ने सभी अपर पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपाधीक्षकों, जिले के सभी थानेदारों और स्थानीय अभिसूचना इकाई को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने पुलिस अफसरों को संदिग्धों पर नजर रखने और लगातार जांच अभियान चलाने की हिदायत भी दी है। गोरखपुर में 22 मई 2007 को सीरियल ब्लास्ट हो चुका है। शहर के बीचो-बीच गोलघर में हुए इस ब्लास्ट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इस घटना में भी लश्कर के आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई थी। बाद में इस घटना में शामिल तीन आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। इन आतंकियों ने गोरखपुर के अलावा वाराणसी और उत्तर प्रदेश के तीन शहरों की कचहरियों में ब्लास्ट की बात को स्वीकार किया था।