सेना ने पीओके में दागकर गोले, 5 पाक सैनिक समेत कई आतंकी भी ढेर
4 आतंकी लॉन्च पैड तबाह, एयरस्ट्राइक के बाद सेना की बड़ी कार्रवाई
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी सेना की ओर से रविवार सुबह किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की है। हमले में पीओके में स्थित आतंकी शिविरों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की संख्या 11 हो सकती है। वहीं, कई आतंकी भी ढेर हो गए हैं। भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन (तोपखाने) का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी इलाके में स्थित आतंकी घुसपैठियों के सात कैंपों को तबाह कर दिया है। भारतीय सेना ने अपने दो सैनिकों के बदले पांच आतंकियों को मार गिराया। भारत के इस पलटवार से पाकिस्तान तिलमिला गया है, अब पाकिस्तान ने पाकिस्तान में मौजूद हाई कमिश्नर को तलब किया है। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को समन किया है।
सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर भारी गोलीबारी की। इसमें 4 से 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सेना ने यह कार्रवाई तब की, जब पाकिस्तान ने आतंकी घुसपैठ को अंजाम देने के लिए शनिवार रात अचानक भारतीय पोस्टों पर गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना ने आर्टिलरी फायरिंग (गोलाबारी) कर पीओके के जूरा, ऐथमुकाम और कुंदलशाही में स्थित 4 आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया। एक न्यूज एजेंसी ने कुछ रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि इस कार्रवाई में 4 से 5 आतंकवादी भी ढेर हुए हैं। इसी साल 26 फरवरी को पीओके के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद यह सेना की बड़ी कार्रवाई है।
एजेंसी को सेना के सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हुए और एक नागरिक की जान गई। उसने कहा कि सेना की इस कार्रवाई की तुलना किसी भी सूरत में सितंबर 2016 में की गई सर्जिकल स्ट्राइक से नहीं की जानी चाहिए। पाकिस्तान की की सेना ने दावा किया कि उनकी गोलीबारी में 9 भारतीय सैनिकों की जान गई, लेकिन भारतीय सेना ने यह दावा खारिज कर दिया। पाकिस्तानी फौज के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि भारतीय सेना की गोलाबारी में एक जवान मारा गया और 3 नागरिकों की जान गई।
पाक पोस्टों को भी निशाना बनाया
सेना ने बताया- हमारे पास इस बात की पुख्ता सूचना थी कि लाइन आॅफ कंट्रोल (एलओसी) के उस पार इन लॉन्च पैड्स में आतंकवादी मौजूद हैं। इसके बाद आर्मी ने इन पर गोलाबारी की। पाकिस्तानी सेना इन आतंकवादियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ कराना चाहती थी और इसीलिए उसने शनिवार रात भारतीय पोस्टों पर अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। जवाब में भारतीय सेना ने गोलाबारी की। पाक सेना की कुछ पोस्टें इन लॉन्च पैड्स की हिफाजत कर रही थीं और भारतीय सेना ने इनमें से कुछ पोस्टों को भी निशाना बनाया।
श्रीनगर के आसपास आतंकी मौजूद
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 10 से ज्यादा आतंकी श्रीनगर के आसपास छिपे हुए हैं। ये कश्मीर में सख्ती कम होने और सुरक्षा प्रतिबंधों के ढीला होने की ताक में हैं। पत्थरबाजों के नेटवर्क को भी सक्रिय करने की कोशिशें जारी हैं। इन आतंकियों को श्रीनगर के बाहरी इलाकों में घूमता देखा गया है।
आतंकी कैंप नष्ट करने की आर्मी चीफ ने की पुष्टि
भारतीय सेना की तरफ से पीओके में आतंकी कैंप को नष्ट करने की आर्मी चीफ बिपिन रावत ने पुष्टि करते हुए कहा कि सेना कि इस आॅपरेशन में शनिवार और रविवार की रात को छह से दस पाकिस्तानी सैनिक मरे गए जबकि तीन आतंकी कैंपों को भी ध्वस्त किया गया। इसके साथ ही, कई आतंकी भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई में मारे गए हैं। रावत ने आगे कहा कश्मीर में शांति का माहौल है। सेब के कारोबार समेत सभी बिजनस चल रहे हैं। पाकिस्तान की कोशिश है कि वहां शांति का माहौल न बनने दिया जाए ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया जा सके कि 370 हटने के बाद से कश्मीर में माहौल सही नहीं है। हमने आर्टिलरी गन्स के जरिए आतंकी कैंपों को टारगेट किया।
-------------------------------
ये नफरत में अंधे हैं, इन्हें नहीं पता प्रोफेशनलिज्म क्या है: राहुल
- पीयूष गोयल ने नोबेल विजेता बैनर्जी को वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाला बताया था
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद रविवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर निशाना साधा। गोयल ने नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाला बताया था। इस पर राहुल ने कहा कि ये बड़े लोग नफरत में अंधे हो गए हैं। इन्हें पता नहीं है कि प्रोफेशनलिज्म क्या होता है?
नोबेल विजेता बैनर्जी ने शनिवार को एक टीवी चैनल से कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल मेरे प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठा रहे हैं। इसके बाद राहुल ने ट्वीट किया- आप दशकों तक इन्हें समझाने का प्रयास करें, लेकिन पेशेवर होना क्या है, इन लोगों को नहीं समझा सकते हैं। राहुल ने बैनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि आप निश्चित रहें, लाखों भारतीयों को आपके काम पर गर्व है।
पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा था कि अभिजीत बनर्जी कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन करते हैं, जिसे भारतीय मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में अस्वीकार कर दिया था। ऐसे में वह क्या सोचते हैं? उसे स्वीकार करने की आवश्यकता नहीं है।
सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार लाए
प्रियंका गांधी ने केंद्रीय मंत्री के बयान पर कहा था कि भाजपा नेता अपना काम करने के बजाए लोगों की उपलब्धियों को झूठा साबित करने में लगे रहते हैं। नोबेल विजेता ईमानदारी से अपना काम करते हैं और नोबेल पुरस्कार पाते हैं। अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है। आपका काम इसमें सुधार लाना है, कॉमेडी सर्कस चलाना नहीं।
---------------------------
जीएसटी को लागू करना सरकार का पागलपन, इसे खत्म करें: स्वामी
- केंद्र सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए काम करें
शिमला। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने जीएसटी लागू करने के निर्णय को पागलपन बताया। विराट हिंदोस्तान संगम की राज्य कार्यकारिणी के गठन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ. स्वामी ने कहा कि जीएसटी लागू होने से कुछ होने वाला नहीं है ऐसे में इसे खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सेठों को रियायतें देने के अलावा आम आदमी को राहत देने के लिए कार्य करना चाहिए। बैंकों में ब्याज दर को बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि लोग बैंकों में पैसा जमा करने के लिए आगे आए।
उन्होंने लोगों को दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दर को कम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेठों को आयकर में छूट देने के विरोधी नहीं है, लेकिन आम आदमी के हाथ तक अधिक पैसा पहुंचाने की दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अच्छे आदमी हैं, ईमानदार हैं, लेकिन वे राष्ट्रवादी चरित्र नहीं निभाते। वे इटली की महिला से डरते हैं।
राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि गोडसे के बारे में, मैं शोध कर रहा हूं कि क्या उन्होंने गांधी की हत्या की या उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी। जेएनयू के प्रोफेसर झूठ बोलने और लिखने में माहिर हैं। पंडित नेहरू पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी जी की मौत का फायदा उन्होंने उठाया। इस अवसर पर राज्यपाल आचार्य बंडारू दत्तात्रेय ने भी अपने विचार प्रकट किए।
भारत की ओर से दिये जा रहे अवसरों का लाभ उठायें: कोविंद
मनीला। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा है कि भारत और फिलीपींस के बीच दशकों से गहरे मित्रतापूर्ण संबंध रहे हैं और उन्होंने फिलीपींस में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भारत की ओर से दिये जा रहे नवाचार और अनुसंधान के अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया है।
कोविंद ने फिलीपींस में भारत के राजदूत जयदीप मजूमदार ने रविवार को आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में प्रवासियों की संख्या में आश्चर्य ढंग से बढ़ोतरी हुई है। सभी प्रवासी भारतीय फिलीपींस की अर्थव्यवस्था, सामाजिक उत्थान और भारत तथा भारतीयों की छवि बेहतर बनाने में योगदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश एक नये भारत का निर्माण करने की है जिसके लिए हमें भारतीय प्रवासियों के समर्थन और सहायता की जरूरत है।
राष्ट्रपति ने प्रवासी भारतीयों से भारत की ओर से नवाचार, निवेश, अनुंसधान तथा शिक्षा के क्षेत्र में दिये जा रहे अवसरों का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने प्रवासियों भारतीयों से 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया', 'स्किल इंडिया', 'गंगा सफाई परियोजना', 'स्वच्छ भारत मिशन', 'स्मार्ट सिटी', और जल जीवन मिशन जैसे भारत के प्रमुख पहलों में भागीदारी करने की अपील की।
------------------------------
अगरतला में एयर एशिया की विमान सेवा शुरू
अगरतला। एयर एशिया एयरलाइन ने त्रपुरा के अगरतला से अपनी पहली विमान सेवा की रविवार को शुरुआत कर दी। इस दौरान त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने गुवाहाटी, कोलकाता, इम्फाल और नयी दिल्ली को जोड़ने वाले एयर एशिया के इस विमान को हरी झंडी दिखाकर अगरतला से रवाना किया।
इस अवसर पर देव के साथ परिवहन मंत्री प्रणजीत ंिसघारॉय, लोकसभा सांसद प्रतिमा भौमिक और रेबती त्रिपुरा भी मौजूद थे।
180 यात्रियों के साथ यह विमान आज दोपहर बाद गुवाहाटी के लिए रवाना हुआ और करीब साढ़े चार बजे लौट आया। इसके बाद यह अगरतला से शाम साढ़े पांच बजे कोलकाता के प्रयोगात्मक रूप से लिए रवाना हुआ। एयर एशिया के अधिकारियों के अनुसार 180 सीटों वाला यह एयरबस रविवार को छोड़कर सप्ताह के प्रत्येक दिन सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर कोलकाता से उड़ान भरेगा और आठ बजकर 40 मिनट पर अगरतला पहुंच जाएगा। इसके बाद यह सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर फिर उड़ान भरेगा और कोलकाता होते हुए दिल्ली पहुंचेगा।
-------------------------------
मोदी ने तुर्की दौरा रद्द किया
नई दिल्ली। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महीने प्रस्तावित तुर्की दौरा रद्द कर दिया है। यह फैसला कश्मीर मुद्दे पर तुर्की के रुख को देखते हुए लिया गया है। 24 सितंबर को तुर्की के राष्ट्रपति रेजेप तैय्यप एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने का समर्थन किया था। एर्दोआन ने कहा था कि न्याय और बातचीत के जरिए समस्या को हल किया जाना चाहिए, न कि टकराव से। दक्षिण एशिया की स्थिरता और समृद्धि को कश्मीर के मुद्दे से अलग नहीं किया जा सकता है।
---------------------------
रेलवे बोर्ड से अधिकारियों की संख्या होगी कम
नई दिल्ली। रेलवे ने अपने बोर्ड में 25% अधिकारियों को जोनल रेलवे में भेजने का फैसला किया है। इसके तहत निदेशक और इससे ऊपर के 50 अधिकारियों को जोनल कार्यालयों में भेजा जाएगा। यह फैसला जोनल दफ्तरों की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए लिया गया। अभी रेलवे बोर्ड में 200 अधिकारी हैं। फैसला लागू होने के बाद यह संख्या घटकर 150 रह जाएगी। सूत्र ने बताया कि यह लंबे समय से देखा जा रहा था कि कई कर्मचारी एक जैसा काम कर रहे थे और जोनल रेलवे में कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की आवश्यकता थी। इस योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा।
-----------------------
तुर्की के सीरिया में हमले पर इराक ने चिंता जताई
बगदाद। इराक के रक्षा मंत्री नजाह अल-शम्मी ने उत्तरी सीरिया में तुर्की की तरफ से किये जा रहे हमले को लेकर चिंता व्यक्त की है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार अल-शम्मी द्वारा यह टिपण्णी तुर्की के राजदूत फतह और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान की गयी है। अल-शम्मी ने इराक में घुसपैठ करने के लिए आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले मार्गों को बंद करने के लिए सभी उपयुक्त एहतियाती कदम उठाने के भी निर्देश दिये हैं। तुर्की की सीरिया में इस कार्रवाई की चौतरफा आलोचना भी की जा रही है।
सेना ने पीओके में दागकर गोले, 5 पाक सैनिक समेत कई आतंकी भी ढेर