सेंसेक्स में 581 और निफ्टी में 160 अंकों की बढ़त, बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर में 16% की उछाल
मुंबई. शेयर बाजार में मंगलवार का दिन निवेशकों के लिए बेहतरीन रहा। शेयर कारोबार से जुड़े करों में भारी कटौती की उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में लंबी तेजी देखी गई। एक समय इसमें 650 अंकों से भी ज्यादा तेजी देखी गई थी। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 581.64 अंक चढ़कर 39,831.84 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में सूचकांक ने 39,917.01 का ऊपरी और 39,254.12 का निचला स्तर छुआ था। कारोबार की शुरुआत में यह 39,293.49 पर खुला था। निफ्टी में भी तेजी देखी गई। इसकी क्लोजिंग 159.70 प्वाइंट ऊपर 11,786.85 पर हुई।
कारोबारियों के अनुसार, सत्र की शुरुआत से ही बाजार मजबूत नजर आया था। ऐसी उम्मीद की गई कि सरकार शेयर कारोबार से जुड़े लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन्स टैक्स, प्रतिभूति लेनदेन कर और लाभांश वितरण कर में बड़ी राहत दे सकती है। इसे लेकर बाजार में सकारात्मक रुख रहा। इसी का परिणाम रहा कि बाम्बे शेयर बाजार (बीएसई) के संवेदी सूचकांक में 650 से भी ज्यादा अंकों की मजबूती देखी गई थी। वहीं निफ्टी भी 173 अंकों की तेजी के साथ 11,800 के पार चला गया था।