शिवपुरी में सवारी उतार रहे आटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत
शिवपुरी। यहां गुना-शिवपुरी हाइवे पर सोमवार को सवारियां उतारने के लिए खड़े आॅटो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 से ज्यादा घायल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने टैंपों में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। हादसा कोलारस इलाके में पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि आॅटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगने के बाद आॅटो करीब 20 मीटर तक घिसटता चला गया। बताया जा रहा है कि आॅटो में करीब 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
शिवपुरी में ट्रक और आटो की आमने-सामने हुई टक्कर में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित हो जाने का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि!
शिवपुरी में सवारी उतार रहे आटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत