सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में पाक के 3 सैनिक ढेर, 5 चौकियां तबाह
जम्मू। भारतीय सेना ने पाक गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके तीन सैनिकों को ढेर करते हुए उसकी पांच चौकियां को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इससे पहले पाकिस्तान से गुरुवार को पुंछ के सात सेक्टरों बालाकोट, बलनोई, देगवार, खड़ी करमाड़ा, शाहपुर किरनी, कसबा और गोंतरियां सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक गोलाबारी में सात मकान क्षतिग्रस्त हो गए और महिला समेत दो नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक , गुरुवार सुबह पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट, बलनोई व देगवार सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाक सेना गोलाबारी की आड़ में आतंकियों के दल को भारतीय क्षेत्र में दाखिल करवाने की कोशिश कर रही थी, जिसको सीमा पर सतर्क भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। भारत की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की पांच चौकियां तबाह हो गई और कम से कम पाक सेना के तीन सैनिक भी ढेर हो गए। इसके बाद भी पाक सेना ने गोलाबारी जारी रखी और देर शाम पुंछ के ही खड़ी करमाड़ा, शाहपुर किरनी, कसबा अरैर गोंतरियां सेक्टर में भी भारी गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी में 30 वर्षीय शाहिन अख्तर पत्नी महमूद अहमद निवासी गोंतरियां व 80 वर्षीय नूर मुहम्मद पुत्र कामी निवासी निवासी करमाड़ा घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पुंछ में भर्ती कराया गया है।
जिला आयुक्त पुंछ राहुल यादव व अन्य अधिकारियों ने अस्पताल जाकर घायलों की जानकारी ली और बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को रेड क्रास फंड से राहत चेक भी प्रदान किए। देर रात तक पाक सेना रिहायशी क्षेत्रों पर मोर्टार दागती रही। उधर, कठुआ जिले के हीरानगर में पाकिस्तान ने बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे मन्यारी व पानसर गांवों के बीच गोलीबारी की। यह गोलाबारी रात दो बजे तक जारी रही। तहसीलदार सोहनलाल का कहना है कि प्रशासन हालात पर पैनी नजर रखे हुए है और सभी नंबरदार उनके संपर्क में हैं। पीडब्ल्यूडी को बंकर निर्माण का काम जल्द पूरे करवाने के लिए कहा गया है। अगर जरूरत पडऩे पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लाने के भी उचित प्रबंध किए गए हैं। गोलाबारी के बीच स्कूलों से घर पहुंचे बच्चे पाकिस्तानी सेना ने दोपहर को जब पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में मोर्टार दागे तो उस समय अधिकतर सीमावर्ती स्कूलों में छुट्टी हुई थी। गोलाबारी के बीच ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए। गनीमत यह रही कि किसी को नुकसान नहीं पहुंचा और बच्चे सुरक्षित घर पहुंच गए।
बुलंदशहर में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को बस ने कुचला
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। यहां एक अंध गति से आ रही बस ने सड़क किनारे सो रहे 7 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि सातों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे। यह हादसा नरौरा के गांधी गंगा घाट के नजदीक ही सड़क किनारे सो रहे लोगों के साथ घटा। जब तड़के बस ने सोते हुए लोगों को रौंद डाला। बताया जा रहा है कि इस हादसे की चपेट में 4 महिलाएं भी आईं। वहीं हादसे के बाद बस ड्रायवर मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाथरस जिले के अंतर्गत आने वाले थाना चंदपा इलाके में रहने वाला एक परिवार अपने रिश्तेदारों और कुछ ग्रामीणों के साथ तीर्थयात्रा पर निकला था। बैष्णो देवी से दर्शन करने के बाद सभी लोग शुक्रवार को नरौरा के गांधी घाट पहुंच गए थे। इसके बाद थकान मिटाने के लिए बस से उतरकर यात्री सड़क किनारे ही सो गए थे। सुबह लगभग 4 बजे तीर्थयात्रियों से भरी एक अन्य बस ने सड़क किनारे सो रहे इन यात्रियों को कुचल डाला।
अलसुबह हुए इस भयानक हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। वहीं आसपास के लोग बदहवास हो गए। इसके बाद इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। बड़ा हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर रामघाट एवं डिबाई पुलिस के साथ ही एसडीएम और सीईओ भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों ने हंगामा किया और घटना को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। अधिकारियों द्वारा जैसे तैसे लोगों को समझाइश देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोहली-रहाणे ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की, भारत का स्कोर 300 रन के पार
पुणे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत के विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। कोहली और रहाणे के बीच यह किसी भी विकेट के लिए 10वीं शतकीय साझेदारी है। इससे पहले मैच के पहले दिन भारत ने तीन विकेट पर 273 रन बना लिए थे।
मयंक अग्रवाल ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 108 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछले टेस्ट में 215 रन बनाए थे। मयंक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाने वाले दूसरे ओपनर हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2010 में दो टेस्ट की सीरीज में ऐसा किया था। उन्होंने नागपुर में 109 और कोलकाता में 165 रन की पारी खेली थी।
रबाडा ने पहले दिन 3 विकेट लिए
इससे पहले मयंक अग्रवाल ने 195 गेंद की पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए। चेतेश्वर पुजारा 58 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को कगिसो रबाडा ने फाफ डुप्लेसिस के हाथों ही कैच कराया। इससे पहले रबाडा ने रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा था। रोहित 14 रन बनाकर क्विंटन डीकॉक को कैच थमा बैठे थे।
कोहली ने गांगुली को पीछे छोड़ा
कोहली का कप्तान के तौर पर ये 50वां टेस्ट है। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2014 तक 60 मैच में कप्तानी की थी। वहीं, सौरव गांगुली ने 2000 से 2005 तक 49 मैच में टीम का नेतृत्व किया था।
महाराष्ट्र / शाह ने कहा- 2024 तक घुसपैठिये देश से बाहर होंगे, सियासी फायदे के लिए कांग्रेस ने एनआरसी का विरोध किया
उस्मानाबाद। गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार 2024 तक घुसपैठियों को देश से बाहर कर देगी। शाह ने कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध का आरोप भी लगाया।
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, हम घुसपैठियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लागू करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस और एनसीपी इसका विरोध करती हैं। जब वो वोट मांगने आएं, तो उनसे पूछिए कि वो घुसपैठियों का बचाव क्यों करते हैं? मोदी सरकार 2024 तक हर घुसपैठिए को बाहर कर देगी।
हमें राजनीति से ज्यादा देश के भविष्य की चिंता: शाह
शाह ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में अपने नापाक मंसूबे पूरे करने के लिए धारा 370 का सहारा ले रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद कुछ दिनों में ही इसको हटा दिया। उन्होंने कहा कि सूबे में 40 हजार से ज्यादा लोग हिंसा में जान गंवा चुके हैं। शाह ने आगे कहा, हमें राजनीति से ज्यादा देश के भविष्य की चिंता है। कांग्रेस राष्ट्रवाद की बजाय वोट बैंक की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के मुकुट को मुख्यधारा मे लाने और देश का अभिन्न हिस्सा बनाने का काम किया है।
कांग्रेस और एनसीपी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप
कांग्रेस और एनसीपी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि एक तरफ महाराष्ट्र में अपने परिवार को आगे बढ़ाने वाली पार्टी है, तो दूसरी तरफ एक पार्टी है, जो देश को बेहतर और सुरक्षित बनाने का काम कर रही है।
कांग्रेस-एनसीपी ने सियासी फायदे के लिए 370 हटाने का विरोध किया
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और एनसीपी सियासी फायदे के लिए धारा 370 हटाने का समर्थन नहीं करती हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, राहुल विदेश से आए हैं। उन्हें यहां की गर्मी पसंद नहीं है, इसलिए वो बार-बार विदेश जाते रहते हैं। उन्होंने राहुल और पाकिस्तान पर एक ही भाषा बोलने का आरोप भी लगाया।