अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ शावक की मौत, वन विभाग के अमले ने अपने कब्जे में लिया शव
बालाघाट। यहां पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पार कर रहे तेंदुआ शावक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मंगलवार को सुबह सैर पर निकले लोगों से वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। वन परिक्षेत्र का अमला घटनास्थल पहुंचा और तेंदुआ शावक के शव को कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि वाहन की टक्कर से मादा शावक की मौत हो गई है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि वाहन किसका है लेकिन जिस तरह से मादा तेंदुए का शव मिला है, उससे वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिसे लाईट की रौशनी में भी सड़क पार करता तेंदुआ दिखाई नहीं दिया। बालाघाट जिला वनाच्छित होने के कारण यहां वन्यजीव का आवागमन शहर से लगे ग्रामीण अंचलों के आसपास वन्यजीव के दिखाई देने या रहवासी सीमा के आसपास से गुजरते रहने के प्रमाण और जानकारी मिलते रही है।
बताया जाता है कि वनविभाग के पास भी मादा तेंदुआ और उसके शावकों के होने की जानकारी भरवेली के आसपास मिल रही थी, जिसके लिए विभागीय अधिकारी अनुसार पेट्रोलिंग टीम भी गश्त कर रही थी, उस दौरान वन्यजीव तेंदुआ के शावक की सड़क दुर्घटना में मौत होना, विभाग के वन्यजीवों की सुरक्षा के प्रति किये जाने वाले दावे खोखले दिखाई देते है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से तेंदुआ शावक की मौत, वन विभाग के अमले ने अपने कब्जे में लिया शव