बीच मंझधार में फंसी शिवसेना, समर्थन पर कांग्रेस ने नहीं लिया फैसला
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर पेच बना हुआ है। एक ओर जहां राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना को और वक्त देने से इनकार कर दिया है तो वहीं कांग्रेस ने समर्थन पर अब तक अपना रुख साफ नहीं किया है। सोनिया गांधी के साथ वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है और सोनिया गांधी फिर से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बातचीत कर आगे कोई फैसला लेंगी। वहीं, कांग्रेस के नेता मंगलवार को शरद पवार से मुलाकात करेंगे। एनसीपी भी बगैर कांग्रेस की सहमति के शिवसेना को समर्थन नहीं देगी, क्योंकि सरकार बनाने के लिए शिवसेना को एनसीपी-कांग्रेस दोनों दलों का समर्थन जरूरी है।
बीच मंझधार में फंसी शिवसेना, समर्थन पर कांग्रेस ने नहीं लिया फैसला