भाजपा विधायक कोल मिले मंत्री जीतू पटवारी से, सियासी हलचल तेज हुई
भोपाल।प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शरद कोल मंगलवार को मंत्री जीतू पटवारी से मिले। इसको लेकर सियासी हलचल शुरू हो गए। भाजपा विधायक द्वारा कांग्रेसी सरकार के मंत्री से मिलना फिर चर्चा का विषय बन गया। इस बारे में विधायक शरद कोल ने कहा कि वे अपने क्षेत्र में विभिन्न कामों के लिए मंत्री पटवारी से मिलने पहुंचे थे, उधर इसी मामले में मंत्री ने कहा कि मुझसे हर दिन 4 से 5 विधायक मिलते है। वे अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बात करते हैं, मेरे पास उच्च शिक्षा विभाग और खेल विभाग है, इससे जुड़ी जो भी समस्याएं रहती है विधायक मुझसे बताते हैं और मैं उनका समाधान करने की कोशिश करता हूं। इसके पहले शरद कोल लगातार कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की तारीफ करने को लेकर सुर्खियों में आए थे। पहले उन्होंने अपने बयान में कहा था कि मैं कमलनाथ सरकार के कार्यों से बहुत खुश हूं। पहले हुए विधानसभा सत्र में विधायक कोल ने कांग्रेस सरकार के पक्ष में वोट भी दिया था। इसके साथ ही वे भाजपा द्वारा कई बार कमलनाथ सरकार के खिलाफ किए गए प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। इससे उनके कांग्रेस की ओर झुकाव की बात साफ साबित हो गई थी। जिसके बाद भाजपा की धड़कने बढ़ गई थी। विधायक पहले कहते रहे हैं कि मेरे इलाके में कमलनाथ सरकार अच्छे काम कर रही है, इसलिए मैं उनका समर्थन कर रहा हूं। इसके बाद यह भी कहा जाने लगा था कि शरद कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।