गलती से पाकिस्तान पहुंचे बारेलाल की रिहाई के लिए केंद्रीय मंत्री भी सक्रिय
भोपाल। दमोह जिले के शीशपुर निवासी बारेलाल आदिवासी को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने कहा कि बारेलाल की फोटो और अन्य ब्योरा विदेश मंत्रालय को भेजकर रिहाई की पहल की जाएगी। इस बात की पुष्टि भी हो रही है कि बारेलाल वाकई पाकिस्तान में है। केंद्रीय मंत्री पटेल ने बताया कि उन्हें बारेलाल के परिवार से उसका फोटो और ब्योरा मिला है और उनके बारे ज्यादा जानकारी हासिल की जा रही है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय के जरिए पाकिस्तानी दूतावास को भेजकर मामले में उचित पहल करेंगे। बताया जाता है कि बारेलाल के परिजनों का दावा है कि मानसिक रूप से कमजोर बारेलाल पाकिस्तान जा पहुंचा है, वह पाकिस्तानी रेंजरों तक कैसे पहुंचा यह कहानी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई। इसके अलावा अभी यह भी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि बारेलाल बाकई पाकिस्तानी सेना की गिरफ्त में है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ है बारेलाल- दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने बताया कि उन्होंने बारेलाल के परिजनों से मिली जानकारी गृह विभाग को भेजी है। अभी इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि बारेलाल ही वह व्यक्ति है, जिसकी पाकिस्तान में होने की बात कही जा रही है। उधर, बारेलाल के माता-पिता और भाई का कहना है कि उनकी एक बार मुलाकात की व्यवस्था हो जाए तो स्थिति स्वत: स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों का कहना है कि बारेलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ है, वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है।
गलती से पाकिस्तान पहुंचे बारेलाल की रिहाई के लिए केंद्रीय मंत्री भी सक्रिय