इंडिया- बांग्लादेश मैच: पहले दिन भारत का पहली पारी में स्कोर 174/3, बांग्लादेश के खिलाफ 68 रन की बढ़त

इंडिया- बांग्लादेश मैच: पहले दिन भारत का पहली पारी में स्कोर 174/3, बांग्लादेश के खिलाफ 68 रन की बढ़त
कोलकाता। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 174 रन बना लिए। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे मैच में शुक्रवार को टीम इंडिया ने 68 की बढ़त बना ली। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 23वां और चेतेश्वर पुजारा 24वां अर्धशतक लगाया। कोहली बतौर कप्तान 5 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। ऐसा करने वाले वे विश्व के छठे बल्लेबाज हैं। इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर आॅलआउट हो गई। इशांत शर्मा ने करियर में 10वीं बार 5 विकेट लिए। चेतेश्वर पुजारा 55 रन बनाकर इबादत हुसैन की गेंद पर शादमान इस्लाम के हाथों कैच आउट हुए। मयंक अग्रवाल को 14 रन पर अल अमीन ने अपनी गेंद पर मेहदी हसन के हाथों कैच आउट कराया। रोहित को 21 रन पर इबादत हुसैन ने एलबीडब्ल्यू किया। बांग्लादेश की ओर से इबादत ने 2 और अल अमीन ने 1 विकेट लिया। इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बेल बजाकर मैच की शुरूआत की थी।
विराट 5 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान- विराट कोहली ने अपना 32वां रन पूरा करते ही टेस्ट में बतौर कप्तान 5 हजार रन पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले और दुनिया के छठे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले ये कारनामा दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, आॅस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर और रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड और स्टीफन फ्लेमिंग कर चुके हैं। विराट ने इस मैच से पहले बतौर कप्तान 52 टेस्ट में 62.88 की औसत से 4968 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी 60 मैच में 3454 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं।