जासूसी : वॉट्सऐप ने कहा- सरकार को सितंबर में अलर्ट किया था, कांग्रेस का आरोप- प्रियंका का फोन भी हैक हुआ

 जासूसी : वॉट्सऐप ने कहा- सरकार को सितंबर में अलर्ट किया था, कांग्रेस का आरोप- प्रियंका का फोन भी हैक हुआ
नई दिल्ली। मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने रविवार को कहा कि हमने भारत सरकार को सितंबर में ही स्पाईवेयर पीगासस के बारे में अलर्ट किया था। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि हमें जो भी जानकारी दी गई है, वह स्पष्ट नहीं थी। इससे पहले वॉट्सऐप ने कहा था कि इजरायली स्पाईवेयर पीगासस से 121 भारतीय यूजर्स की जासूसी की गई। इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का भी फोन हैक किया गया है वॉट्सऐप ने गुरुवार को इजरायली स्पाइवेयर की मदद से दुनियाभर में करीब 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के फोन की जासूसी होने की पुष्टि की थी जिसमें पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता शामिल हैं। सरकार ने मामला सामने आने के बाद कंपनी से रिपोर्ट मांगी थी।
जानकारी का अध्ययन किया जा रहा है- आईटी मंत्रालय
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि जासूसी मामले पर सरकार के सवालों का जवाब दिया है। आईटी मंत्रालय के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वाट्सऐप से उसे जवाब हासिल हुआ है और वह इसका अध्ययन कर रहे हैं। वॉट्सऐप के सूत्रों ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में ही सरकार को रिपोर्ट सौंप दी थी। इससे पहले, मई में सरकार को जासूसी की जानकारी दी गई थी। इस तरह यह दूसरा मौका है जब सरकार को इसके बारे में बताया गया।