जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में दो आतंकी ढेर
पुलवामा। आज पूरा देश मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए बर्बर आतंकी हमले की बरसी मनाते हुए शहीदों और इस हमले में मारे गए लोगों को याद कर रहा है वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को मौत की नींद सुलाने का काम जारी है। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक और आतंकी को मार गिराया है। इस आतंकी की पहचान इरफान शेख के रूप में हुई है। यह मुठभेड़ सोमवार से चल रही है। फिलहाल यहां एक और आतंकी के छिपे होने की आशंका जताई गई है और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है। इससे पहले सोमवार को भी पुलवामा में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। उसकी पहचान इरफान अहमद के रूप में हुई है। इरफान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी के रूप में हुई थी ।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सोमवार दोपहर को अपने तंत्र से पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल पुलवामा के गांव में देखा गया है। उसी समय सेना की 44 आरआर और राज्य पुलिस विशेष अभियान दल के जवानों ने द्रबगाम व उसके साथ सटे इलाकों की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार, द्रबगाम के पास शादीमर्ग चौक में सुरक्षाबलों ने नाका लगाया हुआ था। नाके पर तैनात जवानों ने वहां से गुजर रहे संदिग्ध तत्वों को रुकने का संकेत किया तो उन्होंने फायरिग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई।