कर्नाटक उपचुनाव: सभी 15 सीटों पर चुनाव जीतेगी भाजपा, चर्चा होगी जीत के अंतर की: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

कर्नाटक उपचुनाव: सभी 15 सीटों पर चुनाव जीतेगी भाजपा, चर्चा होगी जीत के अंतर की: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा
बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि पार्टी सभी 15 सीटों पर जीतेगी और चर्चा का विषय भाजपा उम्मीदवारों की जीत का अंतर होगा। बताते चलें कि पांच दिसंबर को राज्य में उप चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि भाजपा ही वहां चुनाव जीतने जा रही है। उत्तर कन्नड जिले के बनवासी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि जिम्मेदारी के साथ मैं कह रहा हूं कि हम सभी 15 सीटों को जीतने जा रहे हैं। वह बनवासी में भाजपा के उम्मीदवार शिवराम हेब्बर के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। वह पहले कांग्रेस में थे और इस्तीफा देने के बाद स्पीकर केआर रमेश कुमार ने उन्हें दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित कर दिया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य घोषित किए गए विधायकों को उप-चुनाव में लड़ने की इजाजत दी जिसके बाद शिवराम ने भाजपा का दामन थामा और वह इस इलाके से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे।