क्रिकेट: मयंक ने पाई करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग, रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर
नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को लगातार शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। मयंक ने आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करते हुए पहली बार टॉप 10 में जगह बनाई है। टॉप 10 बल्लेबाजों में भारत के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। मंगलवार को आईसीसी द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई। टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर हैं। जबकि भारत के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। वहीं भारत के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अपने 5वें स्थान पर बने हुए हैं।
मयंक टॉप 10 में, रोहित बाहर- अपने डेब्यू के साथ ही लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पहली बार आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में जगह बनाने में कामया हुए हैं। ये उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। मयंक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शानदार दोहरा शतक जमाया था। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में भी दोहरा शतक बनाया था। इस लगातार शानदार प्रदर्शन का मयंक को फायदा मिला और वे 13वें स्थान से 10 नंबर पर पहुंच गए हैं। मयंक ने अभी तक केवल 9 टेस्ट मैच खेले और इतने में ही उन्होंने अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली।
हालांकि इस दौरान भारत के रोहित शर्मा को नुकसान उठाना पड़ा है। ताजा रैंकिंग में रोहित टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। रोहित बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में रन नहीं बना पाए। इसका खामियाजा उन्हें रैंकिंग गंवाकर उठाना पड़ा। रोहित 10वें स्थान से लुढ़ककर 13वें स्थान पर पहुंच गए।
क्रिकेट: मयंक ने पाई करियर की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग, रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर