मध्यप्रदेश / भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में होगी बारिश, कई जगह ओले गिरने की संभावना
भोपाल। अरब सागर में बना चक्रवाती तूफान महा का असर प्रदेश के कई इलाकों में शुरू हो गया है। रविवार को यह तूफान अति तीव्र चक्रवाती तूफान यानी वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टार्म में बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों एके शुक्ला एवं उदय सरवटे का कहना है कि अगले चार-पांच दिन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद समेत प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे। गरज-चमक से साथ बारिश भी होगी। प्रदेश के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि साइक्लोन महा पूर्व-मध्य अरब सागर में शनिवार सुबह 11:30 बजे मध्य पूर्व अरब सागर में 16.5त् उत्तरी अक्षांश एवं 68.2त् पूर्वी देशांतर के पास, वेरावल (गुजरात) से लगभग 540 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में एवं दीव से 550 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में था। सोमवार तक यह उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा। छह किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा है। इसके सोमवार तक पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने और इसके बाद पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर दक्षिण गुजरात की तरफ बढ़ेगा। फिर इसके उत्तर महाराष्ट्र के निकटवर्ती तटों की तरफ बढ़ने संभावना है। पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर जाते समय वक्रता यानी कर्व के साथ इसकी दिशा बदलने के बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है।
मध्यप्रदेश / भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में होगी बारिश, कई जगह ओले गिरने की संभावना