महाराष्ट्र सरकार मामले को लेकर वीर सावरकर को भारत रत्न के मुद्दे से करीब आएंगे बीजेपी-शिवसेना?

महाराष्ट्र सरकार मामले को लेकर वीर सावरकर को भारत रत्न के मुद्दे से करीब आएंगे बीजेपी-शिवसेना?
नई दिल्ली- महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने क्रांतिकारी वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने के वादे को अपने घोषणापत्र का हिस्सा बताया था। इस पर शिवसेना ने कहा था कि यह काम तो बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था। कह सकते हैं कि शिवसेना ने एक तरह से बीजेपी से एक कदम आगे बढ़कर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने की बात कही थी। चुनाव से पहले जिस तरह से सावरकर को भारत रत्न के मुद्दे पर दोनों दल एकमत थे, अब कयास लग रहे हैं कि यही मसला उन्हें एक बार फिर से करीब ला सकता है। खासतौर पर तब जबकि शरद पवार ने शिवसेना संग सरकार बनाने को लेकर कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार कर दिया है। सोमवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शिवसेना संग सरकार बनाने को लेकर कहा था कि हमारी इस पर चर्चा ही नहीं हुई। इससे राजनीतिक हलकों में लोग हैरान रह गए थे, जो कई दिनों से यह कयास लगा रहे थे कि पवार-सोनिया की मुलाकात से महाराष्ट्र में सरकार गठन की राह निकल सकती है।