मुरैना में डिप्टी रेंजर और वनरक्षक 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुरैना में डिप्टी रेंजर और वनरक्षक 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
मुरैना। मुरैना जिले के अंबाह के एक डिप्टी रेंजर और एक वन कर्मचारी को आज लोकायुक्त पुलिस ने 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के संजीव सिन्हा ने बताया कि अंबाह के डिप्टी रेंजर केशव प्रसाद शर्मा ने हाकिम सिंह के लकड़ी से भरे एक वाहन को पकडा था। इस मामले को निपटाने लिए उसने हाकिम से 60 हजार रुपए की मांगे थे। बाद में 40 हजार में सौदा हुआ। हाकिम पहली किश्त के रूप में 14 हजार रुपए की रिश्वत देने एसडीओ आफिस पहुंचा, तो पैसे वन रक्षक गजेन्द्र सिंह भदौरिया लिए। इस बीच लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों डिप्टी रेंजर केशव प्रसाद शर्मा और वन रक्षक गजेन्द्र सिंह भदौरिया के विरूद्ध भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।