प्रदेश में वैट के बाद अब बढ़ाई 5 फीसदी एमआरपी, महंगी होगी शराब

प्रदेश में वैट के बाद अब बढ़ाई 5 फीसदी एमआरपी, महंगी होगी शराब
भोपाल। अतिवर्षा और बाढ़ प्रभावितों को राहत देने राशि जुटाने 20 सितंबर को पेट्रोल, डीजल और शराब पर जो पांच फीसदी वैट (वेल्यू एडेड टैक्स) बढ़ाया गया था, उसकी भरपाई शराब कारोबारी मूल्य बढ़ाकर करेंगे। इसके लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने भारत और विदेशों में बनी शराब की एमआरपी (अधिकतम ब्रिकी कीमत) में पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी 22 सितंबर से प्रभावी होगी। सूत्रों के मुताबिक अतिवर्षा और बाढ़ से फसल और अधोसंरचना को जो नुकसान पहुंचा है, उसकी भरपाई के लिए सरकार को अतिरिक्त वित्तीय संसाधन की जरूरत है। इसके मद्देनजर ही पेट्रोल, डीजल और शराब पर सितंबर में पांच-पांच प्रतिशत वैट बढ़ाया गया था। शराब पर बढ़ाए वैट का सीधा असर शराब कारोबारियों पर पड़ा क्योंकि इस वृद्धि की राशि उनसे ही वसूली जानी है। इसके पहले आबकारी नीति में लाइसेंस फीस में 20 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बार सहित अन्य लाइसेंस फीस भी बढ़ाई जा चुकी है।