प्रदूषण से दिल्ली का फूल रहा दम, पंजाब में पराली जलाना जारी

प्रदूषण से दिल्ली का फूल रहा दम, पंजाब में पराली जलाना जारी
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की खतरनाक स्तर पर प्रदूषण पहुंचने के बाद सांसे फूल रही हैं। लेकिन दिल्ली ठउफ से सटे राज्यों में पराली जलाने का सिलसिला जारी है। दिल्ली की बिगड़ती सेहत के बीच पंजाब में आज भी कई इलाकों में किसानों द्वारा पराली जलाने का काम किया गया है। हाल ही में पंजाब के लुधियाना के कोट माना गांव की तस्वीरें सामने आई हैं जहां किसानों द्वारा पराली जलाई जा रही है। बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (अदक) तक 700 को पार कर चुका है। कई इलाकों में तो यह 900 को पार कर गया था। दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पूर्व में ही पंजाब और हरियाणा में किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर चिंता जताई थी और दोनों ही राज्यों की सरकारों से इस पर रोक लगाने का कहा था। दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ वक्त से बढ़े वायु प्रदूषण की वजह से हालत बेहद खराब हो चुकी है। लोगों को घर से बाहर ना निकलने की तक सलाह दी गई है। खतरनाक स्तर पर प्रदूषण के पहुंचने के बाद राज्य में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू की गई है। दिल्ली सरकार ने राज्य में 5 नवंबर तक सभी स्कूलों की जहां छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं सभी जारी निर्माण कार्यों पपर 5 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी गई है । दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए सोमवार से राज्य में आॅड ईवन फॉमूर्ला भी लागू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत एक दिन ईवन नंबर और अगले दिन आॅड नंबर की गाड़ियां ही सड़कों पर चल सकेंगी। यह फॉमूर्ला 14 नवंबर तक के लिए लागू किया गया है।