राज्यपाल द्वारा नव-निर्मित सुरक्षा कक्ष का लोकार्पण
भोपाल । राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने आज राजभवन के गेट नं. 2 पर बने सुरक्षा कक्ष का लोकार्पण किया। अभी तक राजभवन में सामान्यजनों का प्रवेश गेट नम्बर-एक से होता था एवं गेटनम्बर-2 से निर्गम होता था।नई व्यवस्था के तहत सुरक्षा के मानदंडों का पालन करते हुए सामान्यजनों का आवागमन गेट नम्बर-दो से होगा तथा गेट नम्बर-एक से राज्यपाल महोदय एवं वी.आई.पी. लोगों का आवागमन होगा।
मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिली इण्डोनेशिया में अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम
भोपाल । मुख्यमंत्री कमलनाथ से इण्डोनेशिया में आयोजित एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा की कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे।
इण्डोनेशिया में 15 से 25 नवम्बर को हो रही एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में पूरे देश के 20 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें शासकीय महाराणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल के छात्र विकास पाण्डे और सीहोर के सुयश कनोजिया शामिल किए गए हैं। इस टीम का 21 दिन का प्रशिक्षण शिविर सीहोर में सम्पन्न हुआ। टीम के सभी सदस्यों ने आज मुख्यमंत्री से मुलाकात की।