सबरीमाला: मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला पर हुआ हमला

सबरीमाला: मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला पर हुआ हमला
कोच्ची। सबरीमाला मंदिर (रुंं१्रेंह्णं ३ीेस्रह्णी) में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी कथित तौर पर महिलाओं को प्रवेश ना दिए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भगवान अयप्पा के दर्शन करने जा रही एक महिला पर कोच्ची में हमला किया गया है। सबरीमाला मंदिर में दर्शनों के लिए तृप्ति देसाई के साथ पहुंची बिंदु अम्मिनी ने इस बीच अपने ऊपर हमला होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ' एक आदमी ने आज सुबह मेरे चेहरे पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। यह घटना इनार्कुलम सिटी पुलिस कमिश्नर के आफिस के बाहर घटी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक आदमी महिला पर हमला करता दिखाई दे रहा है।
बता दें कि भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शनों के लिए केरल पहुंच चुकी हैं। देसाई के आज सबरीमाला मंदिर में दर्शनों के लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार सुबह तृप्ति देसाई कोच्ची हवाई अड्डे पर उतरी थीं। उनके साथ पिछले साल सबरीमाला मंदिर जाने वाली महिला बिंदु अम्मिनी के भी होने की बात सामने आ रही है। महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ने वाली तृप्ति देसाई का कहना है कि 'हम संविधान दिवस के मौके पर सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे। ना ही राज्य सरकार और ना ही पुलिस हमें रोक सकती है। हमें सुरक्षा मिले या ना मिले लेकिन हम लोग आज मंदिर जरुर जाएंगे।'