शामिल हु़आ करतारपुर साहिब तीर्थदर्शन योजना में , 550वें प्रकाश पर्व पर मिला सिख समाज को तोहफा
भोपाल। पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को मप्र की तीर्थदर्शन योजना में शामिल किया गया है। कमलनाथ सरकार ने 550 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज को ये बड़ा तोहफा दिया है। करतारपुर साहिब पाकिस्तान के नारोवाल जिले में स्थित है। यहां पर गुरुनानक देव ने अपने जीवन के आखिरी 17 साल बिताए थे, इसके बाद ज्योत में समा गए थे। सिख समाज की मांग को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकृति प्रदान करते हुए बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। जिसके तहत अब पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मप्र सरकार की तरफ से सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
कमलनाथ ने कहा- गंगा-जमुनी संस्कृति का परिचय दिया
प्रदेश की जनता ने एक बार फिर गंगा-जमुनी संस्कृति का परिचय देकर मिसाल पेश की है। अयोध्या फैसले के बाद प्रदेश की जनता ने सद्भाव, शांति, भाईचारे का पैगाम देकर देश भर में एक उदाहरण पेश किया है। मैं प्रदेश की जनता का, सभी वर्गों का, कानून व्यवस्था के पालन में लगे सभी छोटे-बड़े अधिकारी गण, कर्मचारी गण, समस्त पुलिसकर्मियों, मीडिया जगत का भी आभार मानता हुँ कि जिन्होंने प्रदेश के भाईचारे, अमन-चैन, शांति, सौहार्द को लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।
शामिल हु़आ करतारपुर साहिब तीर्थदर्शन योजना में , 550वें प्रकाश पर्व पर मिला सिख समाज को तोहफा