शिक्षक ने बदल दी पहाड़ पर बसे स्कूल की तस्वीर
अम्बिकापुर। कोई शिक्षक चाह जाए तो अपने संस्थान को सुंदर बना सकता है।सरकारी ढर्रे से ऊपर उठकर एक शिक्षक ने अनूठी पहल की है जिसकी पूरे गांव के लोग तारीफ कर रहे हैं। नगर के महामाया पहाड़ बधियाचुंवा में स्थित प्राथमिक साला के एक शिक्षक व साथी शिक्षकों ने सामूहिक प्रयास कर पहाड़ पर बसे स्कूल का कायाकल्प कर दिया है। खंडहर नुमा स्कूल का रंग रोगन किए जाने के बाद बेहतरीन चित्रकारी कर ऐसा आकर्षक बनाया है कि पहाड़ पर चढ़ते ही लोगों की नजर इस स्कूल पर पड़ती है । और तो और अपने स्कूल के साथ बाजू में स्थित मिडिल स्कूल को भी शिक्षक ने पोताई सिर्फ इसलिए करा दी क्योंकि अपना अपना स्कूल सुंदर दिखे और बगल का स्कूल खंडहरनुमा दिखाइ दे यह कतई उचित नहीं। अब अपने स्कूल के साथ मिडिल स्कूल को भी शिक्षक ने रंग रोगन करा दिया।बधिया चुंवा अब अलग पंचायत बन चुका है। खैरवार के आश्रित ग्राम बधिया चुंवा में पहले आवागमन के साधन नहीं थे, किंतु अब पहाड़ पर आसानी से चढ़ा जा सकता है। बेहतरीन सड़क बन चुकी है। स्कूल की हालत अत्यंत खराब थी।
शिक्षक ने बदल दी पहाड़ पर बसे स्कूल की तस्वीर