श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 15 लोग घायल

श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, 15 लोग घायल
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने आम लोगों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने आज मौलाना आजाद रोड पर लाल चौक के पास ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में घायलों की संख्या बढ़कर 10 से 15 हो गई है। आतंकी हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि आतंकी हमला कर फरार हो गए हैं। सुरक्षा बल अब उनकी तलाश में सर्च आॅपरेशन चला रहा है। बता दें कि अब तक सेना और पुलिस जवानों को निशाना बनाने वाले आतंकी घाटी में आम लोगों को भी निशाना बनाने लगे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं। यही वजह है कि अब आम लोगों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। आतंकी संगठनों के सफाए के लिए सेना और पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। ऐसे में राज्य के लोगों में दहशत बनाए रखने के लिए आतंकी अब कायराना हरकतों पर उतारु हो गए हैं।
पश्चिम बंगाल के 5 मजदूरों का किया था कत्ल- घाटी में आतंकी अपनी दहशत बनाए रखना चाहते हैं। यही वजह है कि वे पिछले कुछ वक्त से यहां काम करने वाले बाहरी मजदूरों और व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। हाल ही में यूरोपियन सांसदों के दौरे के एक दिन पहले ही आतंकियों द्वारा पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। यह मजदूर कश्मीर में काम करने आए थे।