सिद्धू ने विदेश मंत्री को पत्र लिख पाकिस्तान जाने की मांगी अनुमति
नई दिल्ली। पाक पीएम इमरान खान के बुलावे पर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जाने की तैयारी कर रहे हैं। सिद्धू इस आयोजन में शामिल हो सकें इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। इसके लिए सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भी लिखा है। सिद्धू ने पत्र में कहा है कि उन्हें पाकिस्तान सरकार की ओर से 9 नवंबर को होने वाले करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है। उन्होंने सिख होने के नाते इस दौरान अपनी मौजूदगी को बहुत बड़ा सम्मान बताते हुए वहां जाने की भारत सरकार से अनुमति मांगी है। बता दें कि भारत के श्रध्दालु करतारपुर साहिब पहुंचने के लिए अब करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल करेंगे। जिसका 9 नवंबर को उद्घाटन होना है। पाकिस्तान सरकार की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को मिले बुलावे को लेकर उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का भी एक बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कहा कि उनके पति द्वारा इस खास अवसर पर मौजूद रहने के लिए जरुरी अनुमति लेने के लिए आवेदन किया गया है। अगर उन्हें जरुरी अनुमतियां मिल जाती हैं तो वह पाकिस्तान जाएंगे। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी पत्र लिखा है। उन्होंने दोनों पत्रों का मजमूुन एक ही रखते हुए अमरिंदर सिंह से भी पाकिस्तान जाने की अनुमति चाही है।