सियाचिन में एवलांच की चपेट में आई भारतीय पोस्ट, बर्फ में दबे कई जवान

सियाचिन में एवलांच की चपेट में आई भारतीय पोस्ट, बर्फ में दबे कई जवान
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बफीर्ले तूफान की चपेट में आ गई। यह घटना करीब 3।30 बजे की है। सेना के सूत्रों ने बताया कि सेना के कई जवान बर्फ के नीचे दबे हुए हैं। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बफीर्ला तूफान नॉर्दन ग्लेशियर में आया, जहां ऊंचाई लगभग 18,000 फीट और उससे अधिक है। जिन जवानों को बफीर्ले तूफान का सामना करना पड़ा, वे पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे। इसमें 8 जवान थे और जब बफीर्ला तूफान आया तो ये जब नॉर्दन ग्लेशियर में मौजूद थे।