सोमवार रात सेगांवा में फिर भूगर्भीय हलचल, लोगों में दहशत का माहौल
बड़वानी। अंजड़ क्षेत्र के गांव सेगांवा में सोमवार रात से फिर भूगर्भीय हलचल शुरू हुई है। मंगलवार सुबह तेज धमाका सुना गया। इसमें एक पक्के मकान में दरार आने की बात भी बताई जा रही है। मालूम हो कि जिओलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (जीएसआई) की टीम इस क्षेत्र में पूर्व में तीन बार निरीक्षण कर चुकी है। सरदार सरोवर बांध परियोजना के डूब क्षेत्र में डूब से तो नुकसान हो ही रहा है, वहीं डूब क्षेत्र में और इसके बाहर चल रही भूगर्भीय हलचल से ग्रामीण दहशत में हैं। लोग अपने घरों में भी जाने से डर रहे हैं। अगस्त व सितंबर में क्षेत्र के करीब 10 गांवों में लगातार भूगर्भीय हलचल सुने गए। इसे लेकर जीएसआई भोपाल, जबलपुर व नागपुर की टीमों ने निरीक्षण भी कि या। तीन गांवों झोलपिपरी, भागसुर व मंदील में 10 दिन के लिए सिस्मोग्राफिक उपकरण भी लगाए गए थे। जीएसआई की प्राथमिक रिपोर्ट में भूगर्भीय हलचल का कारण अत्यधिक वर्षा को बताया गया था। नर्मदा बचाओ आंदोलन इसे सरदार सरोवर परियोजना का साइड इफेक्ट बता रही है।