सोनिया गांधी ने पार्टी की बैठकों में मोबाइल लाने पर लगाई रोक

सोनिया गांधी ने पार्टी की बैठकों में मोबाइल लाने पर लगाई रोक
नई दिल्ली। कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकों की जानकारियां अब बाहर नहीं आ सकेंगी क्योंकि पार्टी की बैठकों में अब कोई वरिष्ठ नेता मोबाइल फोन लेकर नहीं जा पाएगा। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बड़ा और अहम फैसला लेते हुए बैठकों में मोबाइल लाने पर पाबंदी लगा दी है। सोनिया गांधी ने यह फैसला कांग्रेस पार्टी की बैठकों में सदस्यों के मुद्दे से भटकाव और एजेंडे की गोपनीयता को बनाए रखने के लिए लिया है। सोनिया गांधी द्वारा लिए गए इस फैसले को बड़ा कदम माना जा रहा है।
सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सोनिया गांधी ने भविष्य में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भी मोबाइल फोन लेकर आने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि इससे बैठक में चर्चा किए जाने वाले मुद्दों की गोपनीयता सुनिश्चित होगी। सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी ने यहां शनिवार को पार्टी के महासचिव और अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक की खबरें भी तुरंत लीक हो गई थीं।
इस बैठक में आर्थिक सुस्ती, आरसीईपी, किसानों की समस्याओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए योजना को लेकर पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई थी साथ ही यह भी तय हुआ था कि 5-10 नवंबर के बीच कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ देशभर में अभियान चलाएगी। बता दें कि इन दिनों पार्टी में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के अलावा आने वाले लोकसभा सत्र को लेकर कईं अहम मुद्दों पर बैठकें हो रही हैं और ऐसे में इनकी गोपनीयता बनाए रखना अहम माना जा रहा है।