5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या वाले आरोपी को पेशी पर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, गुस्साए वकीलों ने पीटा
इंदौर। महू में पांच वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी की रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पुलिस जैसे ही कोर्ट लेकर पहुंची, वहां मौजूद वकीलों ने आक्रोशित होकर उसकी धुनाई कर दी। पुलिस जैसे-तैसे उसे बचाकर वहां से ले गई। इस दौरान लोग आरोपी को भीड़ को सौंपने की मांग करते रहे। दूसरी ओर, दरिंदे को जल्द कड़ी सजा मिले। इसलिए पुलिस घंटे गिनकर काम कर रही है। पुलिस आरोपी को पकड़ने के दिन से लेकर सात दिन के भीतर चालान पेश कर ट्रॉयल शुरू करवाने की तैयारी कर रही है। वहीं मामले का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की योजना है।
कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी अंकित से तीन दिन के रिमांड के दौरान पहले दिन पूरी घटना का रिकॉल कराने के साथ ही स्पॉट वेरीफिकेशन करवाया था। वहीं शुक्रवार को दिनभर पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी रही। इसके अलावा आरोपी से वारदात को लेकर और जरूरी साक्ष्य जुटाने के साथ पूछताछ की गई। मामले में पुलिस जल्द चालान पेश कर केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने वाली है। इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया। मुख्य विवेचना अधिकारी एसडीओपी विनोद शर्मा को नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के लिए महत्वापूर्ण साक्ष्यों की सैंपलिंग कर सैंपलों को एफएसएल की लैब भी भेज दिया है।
आरोपी का पुलिस के सामने वारदात का रिकॉल- कहां से ले गया, कहां हत्या की
मैं घर से निकला व सिमरोल आरओबी के नीचे गुमटी पर सिगरेट लेने पहुंचा। गुमटी बंद थी तो मैं फिर रेलवे स्टेशन मार्ग पर पहुंचा। यहां पर भी दुकान बंद थी। इसके बाद मैं थाना के सामने से होता हुआ चक्कीवाले महादेव मंदिर मार्ग पहुंचा। यहां रास्ते में मुझे एक पहचान वाला मिला। उसके साथ बाइक पर बैठकर सिमरोल रोड आरओबी के नीचे से कोदरिया जाने वाले मार्ग के किनारे उतर गया। यहां से बाइक वाला साथी कोदरिया चला गया। उसके बाद मैंने वहीं खड़े होकर सिगरेट पी। इसके बाद आरओबी के बोगदे में से मैं चक्कीवाले महादेव मंदिर पहुंचा। यहां कुत्ते मेरे पीछे लगे तो उन्हें पत्थर मारकर भगाया। इसके बाद बच्ची लेटी हुई दिखी तो मैंने उसे दोनों हाथों से उठाया व लेकर भागते हुए 200 मीटर दूर खंडहर पहुंचा। यहां पर बच्ची से दुष्कर्म कर मारने के बाद मैंने झाड़ियों के पीछे उसके कुछ कपड़े फेंके। उसके बाद मैं सीधे प्रशांति अस्पताल वाले मार्ग पर आया व वहां से अपने घर जाकर सो गया।
5 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या वाले आरोपी को पेशी पर कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, गुस्साए वकीलों ने पीटा