छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षाओं के टाइम-टेबल जारी, 10वीं के 3.90 और 12वीं के 2.70 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

 छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षाओं के टाइम-टेबल जारी, 10वीं के 3.90 और 12वीं के 2.70 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्टेट बोर्ड ने परीक्षाओं का एलान कर दिया है। मार्च 2020 में प्रदेश के स्कूलों के लाखों बच्चे जुट जाएंगे मिशन एग्जाम को फतह करने में। 2 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं कक्षाओं की परीक्षाएं होंगी। इन कक्षाओं के विषय वार परीक्षा की तरीखें तय कर दी गई हैं। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा की समय-सारणी जारी की। दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परीक्षा की शुरूआत प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी के साथ होगी। 
अमूमन परीक्षा 1 मार्च की तरीख से शुरू हो जाती है।  इस बार 1 मार्च 2020 को रविवार है, इसलिए परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी। माशिमं के अफसरों का कहना है कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण भी जल्द होगा। पिछली बार करीब ढ़ाई हजार केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा हुई थी। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। दसवीं के लिए करीब 3.90 लाख और बारहवीं के लिए 2.70 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। 
दसवीं की परीक्षा- दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च तक होगी। इसके अनुसार 3 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी के साथ होगी। 5 को सामाजिक विज्ञान, 7 को विज्ञान, 12 को गणित, 14 को द्वितीय भाषा एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी, 17 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, मराठी, गुजराती, बंगाली, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू, सिंधी, मलयालय, कन्नड़ और उड़िया का पेपर होगा। 
19 को द्वितीय भाषा एवं तृतीय भाषा सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। 23 मार्च को व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे आर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आॅटोमोबाइल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर। 26 मार्च को दृष्टिहिन और मूक बधिर छात्रों के लिए परीक्षा होगी। इस दिन संगीत और ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर होगा।
बारहवीं की परीक्षा : बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के तहत 2 मार्च को प्रथम भाषा विशिष्ट जैसे हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी व नवीन पाठ्यक्रम हिंदी का पेपर होगा। 4 को इतिहास, भौतिकी, एलीमेंट्स आॅफ कामर्स एंड मैनेजमेंट, एलीमेंट्स आॅफ साइंस एंड मैथ फॉर एग्रीकल्चर, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फूड एंड न्यूट्रिशन, नवीन पाठ्यक्रम जैसे इतिहास, भौतिकी एवं व्यवयाय अध्ययन। 6 को अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, एप्लाइड इकोनोमिक्स एंड कमर्शियल ज्योग्राफी, इंडस्ट्रियल आर्गनाइजेशन, एलीमेंट्स आॅफ एनिमल हसबेंड्री एंड पोलट्री फार्मिंग, हिस्ट्री आॅफ इंडियन आर्ट्स, एलीमेंट्स आॅफ साइंस, नवीन पाठ्यक्रम- जीव विज्ञान और अर्थशास्त्र।