केंद्र सरकार ने मानी सीएम कमलनाथ सरकार की बात, अब 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया का कोटा मिलेगा

केंद्र सरकार ने मानी सीएम कमलनाथ सरकार की बात, अब 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया का कोटा मिलेगा
भोपाल। केंद्र सरकार ने यूरिया खाद आवंटन के मामले में मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की बात मान ली है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश को अब 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया का कोटा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पहले 1540000 मीट्रिक टन यूरिया देने पर ही सहमति बनी थी। अब इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर स्वीकृति दिए जाने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री कमलनाथ और कृषि मंत्री सचिन यादव लगातार केंद्र सरकार से यूरिया का कोटा बढ़ाए जाने को लेकर संपर्क में थे गुरुवार को ही सचिन यादव ने केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से मुलाकात की थी।