मांडू उत्सव का आगाज कल, पांच दिनों तक रोमांचक गतिविधियां और रंगारंग कार्यक्रम होंगे
धार। ऐतिहासिक नगरी मांडू में 28 दिसंबर से पांच दिवसीय मांडू उत्सव की गतिविधियों का आगाज होगा। पर्यटक यहां नए वर्ष का उत्साह मनाने के लिए पहुंचते हैं। इस बार उत्सव एक आकर्षण का केंद्र होगा। इससे उम्मीद है कि बड़ी संख्या में दर्शक इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएंगे। आयोजन के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजामों को भी अंतिम रुप दिया जा रहा है। सुबह से लेकर देर रात तक आयोजन का दौर चलेगा। इसमें एडवेंचर स्पोटर्स से लेकर हॉट एयर बैलून की उड़ान और शाम को रंगारंग कार्यक्रम होना है।
इस आयोजन का शुभारंभ संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और पर्यटन मंत्री सुरेंद्रसिंह बघेल करेंगे। सुबह हॉट बैलून के उड़ने से लेकर योग प्रभात, गीत, साइकिलिंग से लेकर कई साहसिक गतिविधियों का आयोजन यहां होना है। ये आयोजन एक जनवरी तक होंगे।
इस उत्सव के पहले दिन देश का जाना मना बैंड दल इंडियन ओशियन अपनी प्रस्तुति देने आ रहा है जिसने हाल ही में महेश्वर में भी प्रस्तुति दी थी। सांस्कृतिक रंगों के साथ यह कार्यक्रम होगा। लोक कला और खानपान से संबंधित फेस्टिवल भी होगा।
खुरसानी इमली के पेड़ को आकर्षक रूप से सजाया गया- आयोजन के लिए खुरसानी इमली के पेड़ को आकर्षक रूप से सजाया गया है। वहीं कारवां सराय में लगनी वाली कला प्रदर्शनी में लकड़ी के टुकड़ों से शेर की कलाकृति बनाई जा रही है। मांडू के प्रसिद्ध खाकरे के पेड़ के पत्तों से बनाई गई कलाकृति और घास व झाड़ियों से निर्मित कलाकृतियां भी इस दौरान देखी जा सकेंगी।