महाराष्ट्र में राजनेताओं की बयानबाजी : फडणवीस ने 80 घंटे मुख्यमंत्री बनकर केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाए: हेगड़े, पूर्व सीएम बोले- यह झूठ

महाराष्ट्र में राजनेताओं की बयानबाजी : फडणवीस ने 80 घंटे मुख्यमंत्री बनकर केंद्र के 40 हजार करोड़ बचाए: हेगड़े, पूर्व सीएम बोले- यह झूठ
बेंगलुरू।  महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के सिर्फ 80 घंटे मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा नेता अनंत कुमार हेगड़े ने बयान दिया है। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में स्थित येल्लापुर में रविवार को चुनावी सभा के दौरान हेगड़े ने कहा कि कई लोग हमसे पूछ रहे हैं कि जब हमारे पास बहुमत नहीं था, तो फडणवीस मुख्यमंत्री क्यों बने? उन्होंने इतना ड्रामा क्यों किया? इस पर बताना चाहता हूं कि एक मुख्यमंत्री के पास केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच होती है। उन्हें (फडणवीस को ) पता था कि अगर शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार बन गई, तो वो विकास के लिए तय किए गए फंड का गलत इस्तेमाल करेगी। इसलिए यह ड्रामा किया गया। हालांकि, फडणवीस ने हेगड़े के बयान को नकारा है। मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कोई नीतिगत फैसले नहीं लिए थे। ऐसी सभी बातें झूठी हैं।