नेपाल : अंजलि ने 13 गेंदों पर बिना रन दिए 6 विकेट लिए, मलेशियाई गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा
काठमांडू। नेपाल की अंजलि चंद ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 13 गेंदों पर बिना कोई रन दिए 6 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने काठमांडू में हो रहे साउथ एशियन गेम्स में मालदीव के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया। अंजलि ने अपनी आखिरी 3 गेंदों पर हैट्रिक ली। मालदीव की पूरी टीम 10.1 ओवर में 16 रन पर आॅलआउट हो गई। अंजलि ने मलेशियाई गेंदबाज मास ऐलिसा का रिकॉर्ड तोड़ा।
ऐलिसा ने जनवरी में चीन के खिलाफ 3 रन देकर 6 विकेट लिए थे। पुरुषों में भारत के दीपक चाहर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इसमें एक हैट्रिक भी शामिल थी। अंजलि की गेंद पर आउट होने वाला मालदीव का एक भी बल्लेबाज खाता नहीं खोल सका। जबकि, टीम का एक भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज हमजा नियाज ने सबसे ज्यादा 11 गेंदों पर 9 रन बनाए। विकेटकीपर हफ्सा अब्दुल्लाह टीम के लिए रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज थीं। उन्होंने 10 गेंदों पर 4 रन बनाए। तीन रन एक्स्ट्रा मिले। मालदीव के दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
नेपाल : अंजलि ने 13 गेंदों पर बिना रन दिए 6 विकेट लिए, मलेशियाई गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा