पॉलीथिन कारोबारी के घर से 100 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त, पहले विवाद किया फिर कार्रवाई नहीं करने का कहते हुए रोने लगा
इंदौर. स्वच्छता में तीन बार नंबर वन सिटी इंदौर में अमानक पॉलीथिन बैन होने के बाद भी इसका उपयोग जारी है। शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने एक ऐसे ही कारोबारी के घर दबिश दी और 100 किलो से अधिक अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त की। कार्रवाई के दौरान पहले दुकानदार ने विवाद किया, फिर कार्रवाई नहीं करने का कहते हुए रोने लगा। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई कर पॉलीथिन जब्त की।
स्वास्थ्य निगम अधिकारी नटवर सारड़ा ने बताया कि अमानक सिंगल यूज प्लास्टिक के यहां कैरी बैग पकड़े हैं। लंबे समय से हमें शिकायत मिल रही थी कि हमारे कॉमर्शियल एरिया विशेष कर सब्जी मंडी क्षेत्र में अमानक पॉलीथिन का उपयोग जमकर हो रहा है। हम वहां पर कार्रवाई भी करने पहुंचे, लेकिन वहां फुटकर सब्जी बेचने वाले मिले, जिनके पास एक या दो किलो पॉलीथिन रहती है। इस पर हमने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद हमें पता चला कि गणेश नगर में अकुंल नामक युवक बड़ी मात्रा में अमानक पॉलीथिन बेचता है। इसके बाद हमने दबिश दी तो बड़ी मात्रा में प्लास्टिक बैग मिले हैं। इनके खिलाफ जब्ती और चालान की कार्रवाई की है। पिछले दिनों भी हमने धार रोड और बग्गा ट्रांसपोर्ट पर इसी प्रकार की कार्रवाई की थी।
पॉलीथिन कारोबारी के घर से 100 किलो से ज्यादा पॉलीथिन जब्त, पहले विवाद किया फिर कार्रवाई नहीं करने का कहते हुए रोने लगा