सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में इतना हो सकता है इजाफा

सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, डीए में इतना हो सकता है इजाफा
नई दिल्ली। सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों को आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के एलाउंस में बढ़ोतरी कर सकती है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई 2019 से लेकर दिसंबर 2019 के बीच महंगाई बढ़ने के बाद सरकार यह कदम उठा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संभावना जताई जा रही है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का 4 फीसदी डीए  बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि सरकार ने जुलाई 2019 से अक्टूबर 2019 तक के महंगाई के आंकड़ों को जारी किया था। इसके बाद से ही 4 फीसदी डीए बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी होती है। जनवरी और जुलाई में बढ़ी हुई महंगाई के आधार पर सरकार इसे लेकर निर्णय लेती है। ऐसे में जनवरी 2020 में केंद्रीय कर्मचारियों को यह सौगात मिल सकती है।
यह भी माना जा रहा था कि सरकार तनख्वाह बढ़ाने को लेकर कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इसे मंजूरी देगी लेकिन फिलहाल अब तक ऐसा नहीं हुआ है। सातवां वेतनमान बुलाया जा सकता है जिसमें बेसिक मिनिमम पे को बढ़ाकर 18 हजार रुपए किया जाना है।
बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों ने बेसिक मिनिमम पे को लेकर नाखुशी जताते हुए इसे बढ़ाकर 26 हजार रुपए किए जाने की मांग भी की है। अगर सरकार इसे लेकर फैसला लेती है तो इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा मिल जाएगा। ऐसे में इस मामले पर सरकार के रुख पर सबकी निगाहें हैं।