स्कूल में छात्राओं से अच्छे बर्ताव के लिए स्कूल में छात्रों को शपथ दिलाई जाएगी : मुख्यमंत्री केजरीवाल

स्कूल में छात्राओं से अच्छे बर्ताव के लिए स्कूल में छात्रों को शपथ दिलाई जाएगी : मुख्यमंत्री केजरीवाल
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को छात्राओं से अच्छे बर्ताव के लिए शपथ दिलाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) से जुड़े एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार का यह फैसला ऐसे वक्त आया है, जब हैदराबाद और उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की मौत के बाद पूरा देश गुस्से में है।  
उन्होंने कहा कि, ह्यह्यआने वाले दिनों में दिल्ली के सभी स्कूलों में छात्रों को शपथ दिलाई जाएगी। इसमें उन्हें कहना होगा कि वह किसी लड़की के साथ कभी गलत नहीं करेंगे। छात्राओं को भी अपने भाइयों से बात कर यह कहना होगा कि अगर उसने किसी लड़की के साथ गलत किया तो फिर उन्हें बहन न बोले और घर लौटकर भी न आएं।
कार्यक्रम में केजरीवाल बोले कि महिलाओं से छेड़खानी और दुष्कर्म की घटनाओं को कम किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए पुलिस स्तर पर बदलाव के साथ घर पर भी ध्यान देना होगा। खासतौर पर अभिभावकों को अपने लड़कों से बात करनी होगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में महिला सुरक्षा को पुख्ता बनाने को लेकर कहा, जल्द ही हमारी सरकार राजधानी के उन इलाकों में दो लाख से ज्यादा स्ट्रीट लाइट लगाएगी, जो अंधेरे में हैं। उन्होंने बताया कि महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने बसों में मार्शल तैनात किए हैं।