तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश: 3 घरों पर बाउंड्रीवॉल गिरने से 15 की मौत
कोयंबटूर। यहां सोमवार तड़के 3 घरों पर बाउंड्रीवॉल गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई। मलबे में अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन को तमिलनाडु सरकार ने 4-4 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। बारिश के चलते भवानी बांध ओवरफ्लो होने की कगार पर है। तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने दो दिन राज्य में ऐसे ही मौसम की आशंका जताई है। कई शहरों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी दौरान केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक के भी कई हिस्सों में भी बारिश होगी। पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चेन्नई, तूतीकोरिन, कांचीपुरम और तिरुवलूर में सोमवार को स्कूल और कॉलेज ती छुट्टी कर दी गई है।
तमिलनाडु : कोयंबटूर में भारी बारिश: 3 घरों पर बाउंड्रीवॉल गिरने से 15 की मौत